बिग बॉस 19 विनर गौरव खन्ना

Manu Thakur
3 Min Read

 Bigg Boss 19 Winner Gaurav Khanna

 Bigg Boss 19 Winner Gaurav Khanna(crime awaz india): 8 दिसंबर, 2025 : टीवी के सबसे चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ (Bigg Boss 19) का सफर रविवार को एक धमाकेदार ग्रैंड फिनाले के साथ खत्म हो गया। तीन महीने से ज्यादा चले इस ड्रामा और मनोरंजन के बाद टीवी के चहेते अभिनेता गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) ने इस सीजन की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है।शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) ने जैसे ही विनर के नाम की घोषणा की, फैंस खुशी से झूम उठे। गौरव ने अपनी मजबूत दावेदार फरहाना भट्ट (Farhana Bhatt) को हराकर यह खिताब जीता है, जो इस सीजन की रनर-अप (Runner-up) रहीं। 

ट्रॉफी जीतते ही जबरदस्त प्राइज मनी भी प्रदान की गई।

गौरव खन्ना को जीत के तौर पर सिर्फ बिग बॉस की चमचमाती ट्रॉफी ही नहीं मिली, बल्कि एक बड़ी धनराशि भी इनाम में दी गई है। उन्हें प्राइज मनी (Prize Money) के रूप में पूरे 50 लाख रुपये मिले हैं। खास बात यह रही कि इस बार किसी भी टास्क के दौरान प्राइज मनी में कोई कटौती नहीं की गई थी, जिससे विनर को पूरी रकम नसीब हुई। 

जिसने उड़ाया मज़ाक, उसी को दे दी करारी मात!

फिनाले का मुकाबला बेहद दिलचस्प था क्योंकि टॉप-2 में गौरव और फरहाना पहुंचे थे। शो के दौरान फरहाना ने टीवी एक्टर्स और गौरव पर कई बार अपमानजनक टिप्पणियां की थीं, जिसके लिए सलमान खान ने उन्हें फटकार भी लगाई थी। अंत में, दर्शकों ने गौरव को चुनकर यह साबित कर दिया कि खेल जुबान से नहीं, दिमाग से जीता जाता है। शो में प्रणित मोरे (Pranit More) तीसरे, तान्या मित्तल चौथे और अमाल मलिक पांचवें स्थान पर रहे।

गौरव खन्ना: ये नाम क्यों हो रहा है चर्चा में?

कानपुर (Kanpur) में जन्मे 44 वर्षीय गौरव खन्ना टीवी जगत का एक जाना-माना चेहरा हैं। उन्हें सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) में अनुज कपाड़िया के रोल और ‘सीआईडी’ (CID) में उनके काम के लिए पहचाना जाता है। उन्होंने ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ इंडिया’ भी जीता है और अब बिग बॉस 19 जीतकर उन्होंने अपनी कामयाबी में एक और सितारा जोड़ लिया है।

Punjab School Holiday Update
My Report: Send Your City New

नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें।W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *