
Stubble burning subsidy ban farmers
Stubble burning subsidy ban farmers(crim awaz india): 06 Dec 2025 पराली जलाने वाले किसानों पर सरकार ने सख्त रुख अपनाया है। उनका पंजीकरण तीन साल के लिए ब्लॉक कर दिया गया है, जिससे वे सरकारी अनुदान से वंचित हो जाएंगे। यह कदम प्रदूषण नियंत्रण के उद्देश्य से उठाया गया है और इसका सीधा असर किसानों की कृषि गतिविधियों पर पड़ेगा।
इसी के मद्देनजर अनदेखी कर खेतों में पराली जलाने के मामले को लेकर बेन प्रखंड के कृषि विभाग के पदाधिकारी व अधिकारी सख्त होकर प्रखंड क्षेत्र में दर्जनों किसानों का पंजीकरण तीन वर्षों के लिए ब्लॉक कर मिलने वाली सरकारी अनुदान से वंचित कर दिया गया है।
पराली जलाने पर किसानों पर कार्रवाई
पंजीकरण तीन साल के लिए ब्लॉक
सरकारी अनुदान नहीं मिलेगा
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें।W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।
