
Team India cricketers birthday December 6
Team India cricketers birthday December 6(crime awaz india): 6 दिसंबर 2025: भारतीय क्रिकेट में यह दिन खास है क्योंकि टीम इंडिया के पांच दिग्गज खिलाड़ियों—रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर, करुण नायर और आरपी सिंह—का जन्मदिन आज ही के दिन आता है। यह एक ऐसा अद्भुत संयोग है जिसने भारतीय क्रिकेट को रफ्तार, फिरकी और बल्लेबाजी के बेताज बादशाह दिए हैं, जिनमें से कुछ आज भी टीम की रीढ़ बने हुए हैं।

37वां जन्मदिन: जडेजा का जलवा आज भी बरकरार
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर (All-rounder) रवींद्र जडेजा आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं। 6 दिसंबर 1988 को सौराष्ट्र (Saurashtra) में जन्मे जडेजा की तुलना अक्सर कपिल देव जैसे दिग्गजों से की जाती है।
2009 में डेब्यू करने वाले जडेजा आज 4000+ टेस्ट रन और 300+ विकेट लेने वाले भारत के चौथे खिलाड़ी बन चुके हैं। खास बात यह है कि अपने जन्मदिन के मौके पर आज वह विशाखापत्तनम (Visakhapatnam) में अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैच खेलते नजर आएंगे।
जसप्रीत बुमराह: टीम इंडिया का स्पीड मास्टर
आधुनिक क्रिकेट में अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाने वाले जसप्रीत बुमराह आज 32 वर्ष के हो गए हैं। 6 दिसंबर 1993 को अहमदाबाद (Ahmedabad) में जन्मे बुमराह अपनी सटीक यॉर्कर और अजीब एक्शन के लिए दुनिया भर में मशहूर हैं। 2019 में उन्होंने वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ टेस्ट हैट्रिक लेकर इतिहास रचा था।
इतना ही नहीं, 2022 में स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 35 रन बटोरकर उन्होंने बल्लेबाजी में भी एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया था।
श्रेयस अय्यर: टीम इंडिया की मिडिल ऑर्डर की मजबूती
मुंबई (Mumbai) के धाकड़ बल्लेबाज और वनडे टीम के उपकप्तान श्रेयस अय्यर आज 31 साल के हो गए हैं। उन्होंने स्पिन और पेस दोनों को बखूबी खेलकर टीम में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। 2023 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंचने और 2025 चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) जीतने में उनकी भूमिका अहम रही है। फिलहाल चोट के कारण वह टीम से बाहर हैं, लेकिन जनवरी में उनकी वापसी की उम्मीद है।
करुण नायर: 300 रन की पारी से क्रिकेट जगत में बनाई पहचान
आज अपना 34वां जन्मदिन मना रहे करुण नायर का नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज है। वह वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) के बाद टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं। हालांकि, इस ऐतिहासिक पारी के बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था, जो आज भी चर्चा का विषय रहता है। आईपीएल 2025 (IPL 2025) में वह दिल्ली कैपिटल्सका हिस्सा थे।
आरपी सिंह: 2007 वर्ल्ड कप के हीरो
पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह आज अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं। 2007 के टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में भारत की खिताबी जीत में उनकी रफ्तार और स्विंग ने अहम भूमिका निभाई थी। 2018 में संन्यास लेने के बाद अब वह चयन समिति (Selection Committee) के सदस्य के रूप में भारतीय क्रिकेट की सेवा कर रहे हैं।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें।W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।
