
Gurpreet Singh Nova Scotia Accident
Gurpreet Singh Nova Scotia Accident(crime awaz india): 6 दिसंबर, 2025 : पंजाब के मुक्तसर जिले के गांव वड़िंगखेड़ा में उस वक्त मातम पसर गया, जब सात समंदर पार से एक दुखद खबर सामने आई। बता दे कि कनाडा (Canada) के नोवा स्कोशिया (Nova Scotia) में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 30 वर्षीय पंजाबी युवक गुरप्रीत सिंह (Gurpreet Singh) की मौत हो गई। यह हादसा सिडनी (Sydney) शहर में हुआ, जहां सड़क पर जमी बर्फ के कारण उनकी कार फिसलकर सामने से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई, जिससे उनकी मौके पर ही जान चली गई।
पत्नी को छोड़ने गया पति रहस्यमय हालातों में लापता
जानकारी के मुताबिक, मृतक गुरप्रीत सिंह किसान जसकरण सिंह का इकलौता बेटा था। वह करीब तीन साल पहले अपनी पत्नी के साथ सुनहरे भविष्य की तलाश में कनाडा गया था और उनकी पीआर फाइल (PR File) भी लगी हुई थी। पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि गुरप्रीत अपनी पत्नी को उसके काम पर छोड़ने के बाद वापस घर लौट रहा था, तभी रास्ते में कुदरत ने यह कहर बरपा दिया।
शव को वापस लाने की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा रही है।
इस दुखद घटना की खबर मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई है और परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के चाचा पृथपाल सिंह वड़िंग ने बताया कि गुरप्रीत के शव को भारत लाने के लिए कनाडा में दस्तावेजी प्रक्रिया पूरी की जा रही है, ताकि पैतृक गांव में उनका अंतिम संस्कार किया जा सके।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें।W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।
