घर से निकलने से पहले जान लें आज ये रास्ते होंगे बंद

Manu Thakur
4 Min Read
Vladimir Putin Delhi Visit Traffic Advisory 2025

Vladimir Putin Delhi Visit Traffic Advisory 2025

Vladimir Putin Delhi Visit Traffic Advisory 2025(crime awaz india): 5 दिसंबर, 2025 रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) की मौजूदगी के कारण आज पूरी दिल्ली में सुरक्षा और ट्रैफिक के कड़े इंतजाम किए गए हैं। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) ने एक विस्तृत एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों को कई प्रमुख मार्गों से बचने की सलाह दी है, ताकि वे बेवजह जाम में न फंसें पुतिन के अलग-अलग कार्यक्रमों के चलते सुबह से लेकर रात तक राजधानी के कई वीआईपी इलाकों में रास्ते बंद रहेंगे या डायवर्ट (Divert) किए जाएंगे।

पुतिन का आज का शेड्यूल और दिल्ली ट्रैफिक पर असर

रूसी राष्ट्रपति का आज का दिन बेहद व्यस्त रहने वाला है। वह सुबह राजघाट जाएंगे, फिर हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के साथ बैठक करेंगे और शाम को राष्ट्रपति भवन में भोज में शामिल होंगे। रात करीब 9 बजे उनकी वापसी तय है, इसलिए पूरे दिन सड़कों पर वीआईपी मूवमेंट बना रहेगा।

सुबह 10:00 से 11:30 बजे तक इन रास्तों से दूर रहें

एडवाइजरी के मुताबिक, सुबह 10 बजे से 11:30 बजे तक मदर टेरेसा क्रिसेंट, तीन मूर्ति मार्ग, अकबर रोड और जनपथ रोड पर किसी भी गाड़ी को रुकने या पार्क करने की इजाजत नहीं होगी।

पुलिस ने चेतावनी दी है कि अगर कोई गाड़ी गलत जगह पार्क मिली, तो उसे तुरंत टो कर लिया जाएगा और कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। इस दौरान सरदार पटेल मार्ग और तीन मूर्ति मार्ग से बचने की सलाह दी गई है।

दोपहर में इंडिया गेट और मंडी हाउस की ओर न जाएं

दिन चढ़ने के साथ ही पाबंदियां और बढ़ जाएंगी। सुबह 11:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक जनपथ, विंडसर प्लेस, फिरोज शाह रोड और मंडी हाउस के आसपास ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। इस दौरान रंजीत सिंह फ्लाईओवर और बाराखंभा रोड पर भी असर पड़ सकता है। लोगों को डीडीयू मार्ग (DDU Marg) और आसफ अली रोड का इस्तेमाल करने का सुझाव दिया गया है।

शाम में भी रहेगा कड़ा प्रबंध

दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक मथुरा रोड और भैरों मार्ग पर गाड़ियां रोकने की अनुमति नहीं होगी। इसके बाद शाम 5:00 बजे से रात 9:00 बजे तक दोबारा मदर टेरेसा क्रिसेंट और अकबर रोड पर वीआईपी मूवमेंट के कारण ट्रैफिक रोका जाएगा। पुलिस ने ऑफिस से घर लौटने वाले लोगों को वंदेमातरम मार्ग और रफी मार्ग जैसे वैकल्पिक रास्तों का उपयोग करने को कहा है।

एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन जाने वालों को दें ध्यान

ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों से अपील की है कि वे निजी वाहनों की जगह पब्लिक ट्रांसपोर्ट (Public Transport) का ज्यादा इस्तेमाल करें। जो लोग रेलवे स्टेशन या एयरपोर्ट जा रहे हैं, वे अपने पास पर्याप्त समय लेकर ही घर से निकलें ताकि जाम की स्थिति में उनकी ट्रेन या फ्लाइट न छूटे।

Punjab School Holiday Update
My Report: Send Your City New

नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें।W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *