
Punjab CM Japan industrial visit
Punjab CM Japan industrial visit(crime awaz india): 04 Dec 2025 पंजाब में औद्योगिक क्रांति लाने के उद्देश्य से जापान दौरे पर गए मुख्यमंत्री भगवंत मान का मिशन आज तीसरे दिन भी जारी है। इसी कड़ी में आज (वीरवार) सीएम मान टोकाई सिटी (Tokai City) और ओसाका (Osaka) में कई दिग्गज कंपनियों के प्रमुखों के साथ उच्च-स्तरीय बैठकें (High-Level Meetings) करेंगे ताकि पंजाब में बड़े प्रोजेक्ट्स लाए जा सकें।
स्टील और मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों के साथ बातचीत
अपने आज के व्यस्त कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यमंत्री टोकाई सिटी में करेंगे। वहां वह आइची स्टील्स (Aichi Steels) के चेयरमैन मिस्टर फुजिओका ताकाहिरो (Mr. Fujioka Takahiro) और हागने कंपनी (Hagane Company) के प्रेसिडेंट मिस्टर इतो तोशियो (Mr. Ito Toshio) के साथ महत्वपूर्ण बैठक करेंगे।
इस मुलाकात का मकसद स्टील और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में पंजाब के लिए नई संभावनाएं तलाशना है।
बुलेट ट्रेन से यात्रा और ओसाका में दौरा
टोक्यो (Tokyo) में अपनी बैठकें समाप्त करने के बाद, सीएम मान विश्व प्रसिद्ध बुलेट ट्रेन (Bullet Train) के जरिए ओसाका का सफर तय करेंगे। ओसाका पहुंचकर वह यानमार होल्डिंग्स कंपनी लिमिटेड (Yanmar Holdings Co. Ltd.) के ग्लोबल सीईओ (Global CEO) और शीर्ष प्रबंधन के साथ इंडस्ट्री विजिट करेंगे और कृषि व औद्योगिक मशीनरी क्षेत्र में सहयोग पर चर्चा करेंगे।
शाम में कूटनीतिक बैठक होगी
दिन भर की बिजनेस मीटिंग्स के बाद, शाम को मुख्यमंत्री ओसाका में भारत के महावाणिज्य दूत (Consul General of India) से मुलाकात करेंगे। इस दौरे से पंजाब सरकार को उम्मीद है कि जापानी तकनीक और निवेश से राज्य के औद्योगिक विकास को एक नई दिशा मिलेगी।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें। W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।
