
Barnala Panchayat Election Randomization
Barnala Panchayat Election Randomization(crime awaz india)Hemant Mittal: बरनाला, 03 दिसंबर: आगामी जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों के मद्देनज़र जिले में चुनाव प्रक्रिया के लिए चुनाव कर्मियों की पहली रैंडमाइज़ेशन आज यहां जिला परिषद एवं पंचायत समिति आम चुनावों के जिला चुनाव अधिकारी-cum-डिप्टी कमिश्नर बरनाला श्री टी. बैनिथ की अगुवाई में और सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की मौजूदगी में की गई।
इस दौरान जिला चुनाव अधिकारी ने बताया कि जिले में 369 पोलिंग बूथ हैं। उन्होंने कहा कि आज पोलिंग स्टाफ की पहली रैंडमाइज़ेशन की गई है। उन्होंने बताया कि जिले में चुनावों को निष्पक्ष और सुचारू रूप से करवाने के लिए पोलिंग स्टाफ की ड्यूटियां लगाई गई हैं और इसके अलावा 20 प्रतिशत अतिरिक्त पोलिंग स्टाफ भी रखा जाएगा, ताकि चुनाव कार्य को शांतिपूर्ण और बेहतर तरीके से पूरा किया जा सके। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में चुनाव कर्मियों की दो और रैंडमाइज़ेशन होंगी।
उन्होंने जानकारी दी कि जिला परिषद के रिटर्निंग अधिकारी अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास) श्री हरजिंदर सिंह हैं। इसी तरह पंचायत समिति बरनाला के रिटर्निंग अधिकारी उपमंडल मजिस्ट्रेट बरनाला डॉ. अजीतपाल सिंह चहल, पंचायत समिति शहिणा के रिटर्निंग अधिकारी उपमंडल मजिस्ट्रेट तपा श्री आयुष गोयल तथा पंचायत समिति मेहल कलां के रिटर्निंग अधिकारी उपमंडल मजिस्ट्रेट मेहल कलां श्री बेअंत सिंह सिद्धू हैं।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें। W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।
