
Samrala Minor Rape Case 2025
Samrala Minor Rape Case 2025(crime awaz india): 3 दिसंबर, 2025 पंजाब के लुधियाना जिले के समराला (Samrala) इलाके से एक बेहद शर्मनाक और दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां के एक नजदीकी गांव में 6 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की सूचना मिली है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हैरानी की बात यह है कि इस घिनौनी वारदात को अंजाम देने वाला कोई बाहरी नहीं, बल्कि बच्ची का ही एक रिश्तेदार बताया जा रहा है।
आरोपी के खिलाफ POCSO एक्ट में मामला दर्ज
स्थानीय एसएचओ (SHO) ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। चूंकि मामला बेहद संवेदनशील और नाबालिग बच्ची से जुड़ा है, इसलिए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) के तहत सख्त धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी रिश्तेदारी में से ही है, जिसने रिश्तों को तार-तार करते हुए इस हरकत को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें। W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।
