
Ludhiana Communal Hate Post Arrest 2025
Ludhiana Communal Hate Post Arrest 2025(crime awaz india): 3 दिसंबर, 2025 लुधियाना में साइबर क्राइम पुलिस ने सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने और नफरत फैलाने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा (Swapn Sharma) ने बताया कि युवक की पहचान अर्शदीप सिंह सैनी (Arshdeep Singh Saini) के रूप में हुई है। आरोपी अर्शदीप सिंह सैनी ‘एक्स’ (X) हैंडल के जरिए लगातार भड़काऊ पोस्ट कर रहा था। पुलिस को शक है कि इसके तार पाकिस्तान (Pakistan) की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) से जुड़े हो सकते हैं, जिसकी गहराई से जांच की जा रही है।
The Lama Singh नाम से सोशल मीडिया अकाउंट चलाया जा रहा था
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अपने एक्स हैंडल ‘@the_lama_singh’ पर काफी सक्रिय था। अर्शदीप 2019 से इस प्लेटफॉर्म पर एक्टिव है और उसके लगभग 13,000 फॉलोअर्स हैं। जांच में सामने आया है कि वह जानबूझकर ऐसे कंटेंट शेयर कर रहा था जो सिख, हिंदू और मुस्लिम समुदायों के बीच नफरत पैदा करें और उन्हें भड़काएं।
ISI कनेक्शन और टूलकिट साज़िश का संदेह
प्रारंभिक जांच में पुलिस को एक बड़ी साजिश की बू आ रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या अर्शदीप की ये भड़काऊ पोस्ट किसी ‘टूलकिट’ (Toolkit) का हिस्सा हैं, जिसे आईएसआई के इशारे पर पंजाब में अशांति फैलाने के लिए तैयार किया गया हो।
उसके फॉलोअर्स की गतिविधियों और प्रोफाइल से भी संकेत मिले हैं कि यह सब किसी सुनियोजित रणनीति के तहत किया जा रहा था। पुलिस के रडार पर अब ऐसे और भी कंटेंट क्रिएटर्स हैं जो लोगों को उकसाने का काम करते हैं।
आरोपी हाल ही में UK से लौटकर आया था
पुलिस ने इस मामले में 28 नवंबर 2025 को बीएनएस (BNS) और आईटी एक्ट (IT Act) की धाराओं के तहत एफआईआर (FIR) नंबर 64 दर्ज की थी। आरोपी को रोपड़ (Ropar) से गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में पता चला है कि अर्शदीप 2014 में यूके (UK) गया था और कुछ समय पहले ही भारत लौटा है। पुलिस उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड हासिल करेगी ताकि उसके विदेशी संपर्कों का पता लगाया जा सके।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें। W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।
