
Sanchar Saathi App Controversy
Sanchar Saathi App Controversy(crime awaz india): 2 दिसंबर, 2025 Smartphones में सरकारी ऐप संचार साथी (Sanchar Saathi) की अनिवार्यता को लेकर मचे सियासी घमासान के बीच केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने मंगलवार को स्थिति पूरी तरह साफ कर दी है। संसद भवन के बाहर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने स्पष्ट किया कि इस ऐप के जरिए न तो किसी की जासूसी की जाएगी और न ही कॉल मॉनिटरिंग की जाएगी
इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा अगर आप ऐप इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसे एक्टिवेट करें अगर नहीं चाहते तो एक्टिवेट करने की जरूरत नहीं है यह अनिवार्य नहीं है आप चाहें तो इसे फोन से डिलीट भी कर सकते हैं उन्होंने कहा कि सरकार की जिम्मेदारी है कि यह ऐप लोगों तक पहुंचाया जाए क्योंकि इसका उद्देश्य नागरिकों को धोखाधड़ी ऑनलाइन फ्रॉड और साइबर अपराध से बचाना है
विपक्ष बेवजह बात बढ़ा रहा है
केंद्रीय मंत्री ने विपक्ष खासकर कांग्रेस (Congress) पर निशाना साधते हुए कहा कि वे बेवजह इसे मुद्दा बना रहे हैं। निगरानी और निजता के हनन के आरोपों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि देश में हर साल करोड़ों रुपये के फ्रॉड होते हैं और फोन चोरी की घटनाएं आम हैं। नागरिकों को इन खतरों से बचाने के लिए ही सरकार ने यह पहल की है। सरकार का काम सुविधा पहुंचाना है उसे इस्तेमाल करना या न करना जनता पर निर्भर है।
पहले क्या था आदेश
गौरतलब है कि 28 नवंबर को केंद्र सरकार ने मोबाइल कंपनियों को निर्देश दिया था कि 90 दिनों के भीतर सभी नए फोन्स में ‘संचार साथी’ ऐप प्री-इंस्टॉल होना चाहिए। उस समय ऐसी खबरें आई थीं कि इस ऐप को अनइंस्टॉल नहीं किया जा सकेगा, जिससे निजता को लेकर सवाल खड़े हो गए थे। लेकिन अब सरकार ने साफ कर दिया है कि यह ऐप लोगों को फ्रॉड से बचाने के लिए है और इसे रखना या हटाना पूरी तरह यूजर की मर्जी पर है।
Sanchar Saathi क्या होता है
यह दूरसंचार विभाग (DoT) की एक पहल है जिसे मोबाइल यूजर्स की सुरक्षा और उन्हें सशक्त बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। इसके जरिए खोए हुए फोन को ट्रैक करना और ब्लॉक करना आसान हो जाता है।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें। W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।
