अमेरिका में वीज़ा और शरण पर सरकार का बड़ा फैसला

Manu Thakur
4 Min Read

US Asylum Freeze After White House Attack

US Asylum Freeze After White House Attack(crime awaz india): 29 नवंबर, 2025 व्हाइट हाउस (White House) के करीब नेशनल गार्ड के जवानों पर हुए जानलेवा हमले के बाद अमेरिका ने अपनी सुरक्षा नीतियों में सख्त बदलाव कर दिया है। ट्रम्प प्रशासन ने शुक्रवार को एक बड़ा फैसला लेते हुए सभी शरण (Asylum) मामलों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। इसके साथ ही अमेरिकी विदेश विभाग ने अफगान पासपोर्ट (Afghan Passport) पर यात्रा करने वाले व्यक्तियों के लिए वीजा (Visa) जारी करना भी बंद कर दिया है

यूएससीआईएस (USCIS) के डायरेक्टर जोसेफ एडलो (Joseph Edlow) ने पुष्टि की है कि जब तक हर आवेदक की अधिकतम स्तर पर जांच नहीं हो जाती तब तक किसी को भी शरण नहीं दी जाएगी क्योंकि अमेरिकी नागरिकों की सुरक्षा सबसे ऊपर है।

सुरक्षा पर कोई समझौता नहीं जोसेफ एडलो

यूएससीआईएस के डायरेक्टर जोसेफ एडलो ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए कहा, “हमने सभी शरण निर्णयों को तब तक के लिए रोक दिया है, जब तक हम यह सुनिश्चित नहीं कर लेते कि हर विदेशी की पूरी गहराई से जांच और स्क्रीनिंग (Screening) हो गई है। अमेरिकी लोगों की सुरक्षा हमेशा पहले आती है।” यह आदेश उन रिपोर्टों के बाद आया है जिनमें दावा किया गया था कि कई मामलों में पूरी जांच किए बिना ही शरण दे दी गई थी

अफगानी हमलावर ने किया था गोलाबारी का हमला

यह सख्त कदम उस घटना के बाद उठाया गया है जिसमें 29 वर्षीय अफगान मूल के रहमानुल्लाह लकानवाल (Rahmanullah Lakanwal) ने व्हाइट हाउस के पास दो नेशनल गार्ड जवानों पर गोली चला दी थी। इस हमले में 20 साल की महिला सैनिक सारा बेकस्ट्रॉम की मौत हो गई, जबकि 24 वर्षीय एंड्रयू वोल्फ गंभीर रूप से घायल हैं। जांच में पता चला है कि लकानवाल 2021 में अमेरिका आया था और उसे हाल ही में शरण मिली थी।

बाइडेन के दौर के मामले फिर से खुलने वाले हैं

हमले के 24 घंटे के भीतर सरकार ने घोषणा की है कि बाइडेन प्रशासन (Biden Administration) के दौरान मंजूर हुए सभी शरण मामलों की दोबारा समीक्षा (Review) की जाएगी। इसके अलावा, यूएससीआईएस ने पहले ही 19 देशों के नागरिकों के ग्रीन कार्ड (Green Card) आवेदनों की सख्ती से जांच शुरू कर दी है।

थर्ड वर्ल्ड’ देशों से माइग्रेशन पर स्थायी रोक?

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने रात में एक और बड़ा बयान जारी करते हुए संकेत दिया कि अमेरिका अब ‘थर्ड वर्ल्ड कंट्रीज’ (Third World Countries) से माइग्रेशन (Migration) पर स्थायी रोक लगाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि जो भी विदेशी अमेरिका की घरेलू शांति भंग करेगा, उसकी नागरिकता (Citizenship) रद्द कर दी जाएगी। साथ ही, जो लोग पश्चिमी सभ्यता (Western Civilization) के साथ मेल नहीं खाते, उन्हें सीधे डिपोर्ट (Deport) कर दिया जाएगा।

Punjab School Holiday Update
My Report: Send Your City New

नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें। W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *