
Donald Trump cancels Biden orders
Donald Trump cancels Biden orders(crime awaz india): 29 नवंबर, 2025 अमेरिका (America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने शुक्रवार को एक बड़ा और चौंकाने वाला ऐलान किया है। ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) के उन सभी दस्तावेज़ों और कार्यकारी आदेशों को तत्काल प्रभाव से रद्द (Cancelled) कर दिया है जिन पर ‘ऑटोपेन मशीन’ (Autopen Machine) के माध्यम से हस्ताक्षर किए गए थे।ट्रंप का कहना है कि बाइडन के कार्यकाल के 92% फैसले मशीन के जरिए लिए गए इसलिए वे कानूनी तौर पर वैध नहीं माने जा सकते। इसके साथ ही उन्होंने ‘थर्ड वर्ल्ड’ देशों के इमिग्रेशन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की भी घोषणा की है।
बाइडन नहीं पागल लोग’ चला रहे थे सरकार
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ (Truth Social) पर लिखा कि ”स्लीपी जो बाइडेन ने ऑटोपेन से जो भी कागजात साइन किए, वे सब टर्मिनेट किए जाते हैं। उनका कोई कानूनी असर नहीं रहेगा। ऑटोपेन का इस्तेमाल तभी जायज है जब राष्ट्रपति खुद खास तौर पर इजाजत दे।’
ट्रंप ने आगे कहा कि बाइडेन के सारे एग्जेक्यूटिव ऑर्डर और बाकी जो भी चीजें उन्होंने सीधे अपने हाथ से साइन नहीं कीं वे सब रद्द की जाती हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बाइडेन के आसपास के ‘रैडिकल लेफ्ट के पागल लोगों ने ओवल ऑफिस में रिजॉल्यूट डेस्क के इर्द-गिर्द घेर कर उनसे राष्ट्रपति पद छीन लिया था।
ट्रंप ने चेतावनी दी, ‘जिन लोगों ने ऑटोपेन चलाया, उन्होंने गैर-कानूनी तरीके से ऐसा किया। जो बाइडेन इस प्रक्रिया में शामिल ही नहीं थे। अगर बाइडेन कहें कि उनके स्टाफ ने उनकी इजाजत से ऐसा किया तो उन पर झूठी गवाही का मुकदमा चलाया जाएगा।’
थर्ड वर्ल्ड देशों के लिए दरवाजे बंद
सिर्फ पुराने आदेश रद्द ही नहीं किए बल्कि ट्रंप ने भविष्य के लिए भी एक सख्त फैसला सुनाया है। उन्होंने ऐलान किया कि अब ‘तीसरी दुनिया के देशों’ (Third World Countries) से अमेरिका में आने वाले इमिग्रेशन (Immigration) को हमेशा के लिए रोक दिया जाएगा। इसका मकसद बाइडन के समय आए लाखों अवैध प्रवासियों को बाहर निकालना और अमेरिकी सिस्टम (American System) को सुधारना है।
बोझ बनने वालों को निकाल दूंगा बाहर
राष्ट्रपति ने साफ कर दिया है कि जो व्यक्ति अमेरिका के लिए ‘फायदेमंद’ (Asset) नहीं है या देश से लगाव नहीं रखता उसे बाहर कर दिया जाएगा। गैर-नागरिकों को मिलने वाली सभी संघीय सुविधाएं (Federal Benefits) और सब्सिडी बंद कर दी जाएंगी। जो प्रवासी बोझ बनेंगे या अमेरिकी संस्कृति से मेल नहीं खाएंगे उनका डिपोर्टेशन (Deportation) तय है।
हमले के बाद लिया सख्त एक्शन
ट्रंप का यह गुस्सा और सख्त रवैया उस घटना के दो दिन बाद सामने आया है, जब वाशिंगटन डीसी में एक अफगान नागरिक (Afghan Citizen) ने नेशनल गार्ड (National Guard) के दो जवानों पर गोली चला दी थी। इस हमले में एक महिला सैनिक की मौत हो गई थी। इस घटना ने इमिग्रेशन पॉलिसी को लेकर बहस छेड़ दी है जिसके जवाब में ट्रंप ने यह कदम उठाया है।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें। W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।
