
Sidharth Kiara daughter name Saraiyah
Sidharth Kiara daughter name Saraiyah(crime awaz india): 28 नवंबर 2025: बॉलीवुड की पसंदीदा जोड़ी सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने आखिरकार अपनी बेटी के नाम का खुलासा कर दिया है। कपल ने सोशल मीडिया पर अपनी नन्ही परी के छोटे-छोटे पैरों की एक प्यारी तस्वीर शेयर की। कियारा ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी का नाम ‘सरायाह मल्होत्रा’ रखा है। Fans इस खूबसूरत अनाउंसमेंट से काफी खुश हैं।
हमारी प्रार्थनाओं से हमारी बाहों तक
कियारा ने फोटो शेयर करते हुए एक दिल छू लेने वाला कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, “हमारी प्रार्थनाओं से हमारी बाहों तक पहुंच गई। हमारा दिव्य आशीर्वाद, हमारी राजकुमारी सरायाह मल्होत्रा।” इस पोस्ट के सामने आते ही फैंस और सेलेब्स ने कपल को बधाइयां देनी शुरू कर दी हैं। फैंस को न सिर्फ बच्ची का नाम पसंद आ रहा है, बल्कि उसकी पहली झलक देखकर भी वे काफी उत्साहित हैं।
जुलाई में गूंजी थी किलकारी
बता दें कि सिद्धार्थ और कियारा ने 7 फरवरी 2023 को जैसलमेर (Jaisalmer) के सूर्यगढ़ पैलेस में शाही अंदाज में शादी की थी। शादी के करीब ढाई साल बाद, 15 जुलाई 2025 को कियारा ने मुंबई (Mumbai) के एक अस्पताल में बेटी को जन्म दिया था। अब जन्म के करीब 3 महीने बाद, कपल ने अपनी राजकुमारी का नाम दुनिया के साथ साझा किया है।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें। W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।
