77th Republic Day Parade
77th Republic Day Parade : नई दिल्ली 20 जनवरी, 2026- रक्षा मंत्रालय ने बताया कि इस वर्ष नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आयोजित होने वाली 77वीं गणतंत्र दिवस परेड के लिए लगभग 10 हजार विशेष अतिथियों को आमंत्रित किया गया है। इनमें आय और रोजगार सृजन में उल्लेखनीय योगदान देने वाले, सर्वश्रेष्ठ नवप्रवर्तक, स्टार्टअप, स्वयं सहायता समूह और विभिन्न सरकारी पहलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले लोग शामिल हैं।

मंत्रालय ने कहा कि इन अतिथियों को राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान के लिए सम्मान देने और राष्ट्रीय महत्व के कार्यक्रमों में जन भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से आमंत्रित किया गया है। विशेष अतिथियों में विश्व एथलेटिक्स पैरा चैंपियनशिप के विजेता, पीएम स्माइल योजना के तहत पुनर्वासित ट्रांसजेंडर और भिक्षुक, प्राकृतिक खेती करने वाले किसान भी शामिल हैं।

नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें।W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।
