RBI अफसर बनकर बदमाशों ने 7.1 करोड़ लूटे पुलिस को दिया फिल्मी चकमा

Manu Thakur
4 Min Read

7.1 Crore Cash Van Robbery Bengaluru

7.1 Crore Cash Van Robbery Bengaluru(crime awaz india): 20 नवंबर, 2025 बेंगलुरु से एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई जिसने पुलिस और आम जनता को सन्न कर दिया बता दे कि यहां 5 से 6 बदमाशों ने खुद को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) का अधिकारी बताकर एक बख्तरबंद कैश वैन (Armored Cash Van) को रोका और उसमें रखे 7.1 करोड़ रुपये लूटकर फरार हो गए।यह पूरी वारदात इतनी चालाकी और सलीके से रची गई थी कि लुटेरों ने बिना किसी हिंसा के सिर्फ आधे घंटे के भीतर इस ‘फिल्मी लूट’ को अंजाम दे दिया।

मारुति जेन और इनोवा की राह रोकी गई

दोपहर करीब 12:30 बजे CMS Info Systems की एक कैश वैन एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) की जेपी नगर (JP Nagar) शाखा से तीन कैश बॉक्स लेकर एचबीआर लेआउट (HBR Layout) की तरफ जा रही थी। तभी जयनगर (Jayanagar) के अशोक पिलर के पास एक मारुति जेन (Maruti Zen) कार ने वैन का रास्ता रोक लिया।

उसी वक्त पीछे से एक इनोवा (Innova) गाड़ी भी आकर रुकी। जेन कार से तीन लोग उतरे और वैन के कर्मचारियों पर रौब झाड़ते हुए बोले, “हम RBI के अधिकारी हैं, आपकी कंपनी पर नियम तोड़ने का आरोप है और हमें बयान लेना है।

स्टाफ को भेजा थाने ड्राइवर को फ्लाईओवर पर

इस दौरान वैन में ड्राइवर बिनोद कुमार (Binod Kumar), कस्टोडियन आफताब (Aftab) और दो गनमैन मौजूद थे। खुद को अधिकारी बताने वाले बदमाशों ने स्टाफ को अपनी बातों में ऐसा उलझाया कि वे बिना शक किए उनके साथ एमयूवी (MUV) में बैठ गए और अपनी राइफलें वैन में ही छोड़ दीं।

बदमाशों ने उनसे कहा कि पूछताछ के लिए थाने जाना होगा। उन्होंने स्टाफ को सिद्धापुर पुलिस स्टेशन (Siddapura Police Station) की ओर पैदल भेज दिया, जबकि ड्राइवर को वैन लेकर डेयरी सर्किल फ्लाईओवर (Dairy Circle Flyover) पर इंतजार करने का निर्देश दिया।

3 मिनट में बदल दी गाड़ी

योजना के मुताबिक, ड्राइवर बिनोद वैन लेकर फ्लाईओवर पर पहुंचा और इंतजार करने लगा। कुछ ही देर बाद बदमाश वहां अपनी कार से पहुंचे। इस बार उन्होंने अपना असली रूप दिखाया और बंदूक के दम पर वैन से कैश बॉक्स निकलवाए। उन्होंने तुरंत सारा पैसा पास ही खड़ी एक मारुति वैगन-आर (Maruti Wagon-R) में डाल दिया और अपनी पुरानी कार वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गए। ड्राइवर को तब जाकर समझ आया कि जो थोड़ी देर पहले खुद को अफसर बता रहे थे, वे असल में शातिर लुटेरे थे।

Punjab School Holiday Update
My Report: Send Your City New

नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें। W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।

TAGGED:
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *