
645 Patwari Posts Himachal Pradesh
645 Patwari Posts Himachal Pradesh(crime awaz india): 03 Dec 2025 हिमाचल प्रदेश सरकार पटवारियों के 645 पदों को भरेगी जिसके लिए राज्य चयन आयोग को मामला भेजा गया है। राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने विधानसभा में यह जानकारी दी। उन्होंने पूर्व सरकार पर भर्ती न करने का आरोप लगाया। बड़सर में रिक्त पदों और डाक्यूमेंट राइटरों द्वारा ज्यादा फीस वसूलने का मामला भी उठाया गया। राजस्व विभाग में सुधार की बात भी कही गई।
बड़सर के 43 सर्किल में 10 पद खाली
बड़सर में 43 पटवार सर्किल में 10 पद रिक्त हैं। लखनपाल ने कहा कि निशानदेही के मामले काफी समय से लंबित है। इसके अलावा कुछ तहसीलदार सेवा विस्तार दिया गया है वहां पर भ्रष्टाचार हो रहा है।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें। W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।
