
32nd Northern Regional Council Meeting Faridabad
32nd Northern Regional Council Meeting Faridabad(crime awaz india): फरीदाबाद 17 नवंबर, 2025 केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज हरियाणा के फरीदाबाद में उत्तरी क्षेत्रीय परिषद की 32वीं बैठक की अध्यक्षता की। बैठक की शुरुआत 10 नवंबर को दिल्ली में हुए कार ब्लास्ट के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देकर हुई।उत्तरी क्षेत्रीय परिषद में चार सदस्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों और चार केंद्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपालों व प्रशासकों ने हिस्सा लिया। बता दे कि हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और चंडीगढ़ शामिल हैं। अमित शाह इस परिषद के अध्यक्ष हैं और हरियाणा के मुख्यमंत्री इसके उपाध्यक्ष हैं।

फास्ट ट्रैक कोर्ट और अन्य अहम मुद्दों पर हुई चर्चा
इस बैठक में केंद्रीय सरकार और राज्य सरकारों के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए। बैठक में महिलाओं और बच्चों के खिलाफ यौन अपराधों के मामलों की त्वरित जांच के लिए फास्ट ट्रैक विशेष अदालतों के कार्यान्वयन जैसे राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर चर्चा होनी है।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।
अगर आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India के YouTube चैनल को सब्सक्राइब कर लें।
W/A चैनल को भी फ़ॉलो करें, Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है।
आप हमें Facebook, Twitter, Koo, ShareChat और Dailyhunt पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

http://facebook.com/crimeawaz.in
http://whatsapp.com/channel/0029VbANhEVFi8xbFrUVdp09
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.crimeawaz.cai_news&pcampaignid=web_share