
2010 MBA student killing Chandigarh(crime awaz india): 21 Nov 2025 पंजाब व हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में वर्ष 2010 में बहुचर्चित एमबीए छात्रा हत्याकांड मामले में जल्द फैसला आने वाला है। मामले को लेकर जिला अदालत में सुनवाई पूरी हो गई है। 15 साल पुराने बहुचर्चित एमबीए छात्रा हत्याकांड मामले में चंडीगढ़ की जिला अदालत में सुनवाई लगभग पूरी हो चुकी है। जल्द ही इस मामले में आरोपी के खिलाफ फैसला आ सकता है।
जिला अदालत में आरोपी मोनू कुमार के खिलाफ दुष्कर्म और हत्या के मामले की सुनवाई वीरवार को पूरी हो गई। अदालत ने फैसला सुरक्षित रखते हुए 26 नवंबर की तारीख तय कर दी है।2010 MBA student killing Chandigarh पीड़ित परिवार को लंबे समय से इस फैसले का इंतजार है।यह मामला वर्ष 2010 का है। सेक्टर-38 से 21 वर्षीय एमबीए छात्रा का शव बरामद हुआ था। जांच में सामने आया था कि हत्या से पहले उसके साथ दुष्कर्म भी किया गया था।
पुलिस कई वर्षों तक सुराग खोजती रही लेकिन आरोपी नहीं मिला।2010 MBA student killing Chandigarh पिछले साल पुलिस ने डड्डूमाजरा के पास शाहपुर कॉलोनी निवासी मोनू कुमार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार मोनू ने छात्रा की हत्या की थी और लंबे समय तक पुलिस की पकड़ से बचता रहा।
पुलिस का दावा है कि छात्रा की हत्या के बाद मोनू दो अन्य महिलाओं की हत्या में भी शामिल रहा। इन दोनों मामलों की सुनवाई भी जिला अदालत में जारी है।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें। W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।
